खनन विभाग के विरोध में एक अप्रैल से आंदोलन करेंगे रैक प्वाइंट से जुड़ व्यवसायी

मंगलवार को स्थानीय रैक पॉइंट पर बैठक हुई, जिसमें बिहार सरकार के खनन विभाग के नए फरमान को दमनकारी बताते हुए बार-बार व्यवसायियों को तबाह करने का आरोप लगाया गया.

By VINAY PANDEY | March 18, 2025 7:33 PM
an image

रीगा. नॉर्थ बिहार स्टोन चिप्स मर्चेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय रैक पॉइंट पर बैठक हुई, जिसमें बिहार सरकार के खनन विभाग के नए फरमान को दमनकारी बताते हुए बार-बार व्यवसायियों को तबाह करने का आरोप लगाया गया. उनका कहना था कि इससे स्टोन व्यवसायी परेशान हैं. सभी प्रकार का टैक्स देने के बाद भी सरकार चिप्स व्यवसायियों को परेशान कर रही है. रैक पॉइंट पर धर्म कांटा, ट्रांजिट परमिट जैसे नए आदेश से व्यवसायी एवं मजदूर दोनों सकते में हैं. अध्यक्ष ने कहा कि 31 मार्च तक सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है तो एक अप्रैल से सरकार का चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. मौके पर संजीव कुमार सिंह, अजीत कुमार व सुशील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version