बाबा धुर्जटीनाथ महादेव में जलाभिषेक व पूजा करने से शीघ्र पूर्ण होती है मनोकामनाएं

प्रखंड क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक शिव मंदिर व भगवती स्थान स्थापित है. जिसमें मुख्यालय में चार शिव मंदिर व दो भगवती स्थान (मंदिर) है.

By VINAY PANDEY | July 13, 2025 7:08 PM
feature

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक शिव मंदिर व भगवती स्थान स्थापित है. जिसमें मुख्यालय में चार शिव मंदिर व दो भगवती स्थान (मंदिर) है. बाबा नागेश्वरनाथ, बाबा पंचेश्वरनाथ, बाबा रामेश्वरनाथ व गोसाईं वन स्थित गौड़ी शंकर महादेव मंदिर व झझिहट महारानी स्थान व स्टेशन परिसर स्थित दुर्गा मंदिर. सभी शिव मंदिर व भगवती स्थान अपने आप में ख्याति प्राप्त व महत्वपूर्ण है. परंतु प्रखंड अंतर्गत दो शिव मंदिर व दो भगवती स्थान क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त व सुप्रसिद्ध है. नगर स्थित बाबा नागेश्वरनाथ महादेव व भिठ्ठा धरमपुर पंचायत अंर्तगत धरमपुर – डुम्हारपट्टी गांव के बीच स्थित बाबा धुर्जटीनाथ महादेव व झझिहट महारानी स्थान व स्टेशन परिसर स्थित मां भगवती दुर्गा. श्रद्धालु भक्तों का कहना व मानना है कि सच्चे मन से श्रद्धा पूर्वक की गई प्रार्थना व मनोकामना शीघ्र पूर्ण होती है. जानकार बताते हैं कि वर्ष 1950 के दशक में एक ज्योतिषी गांव में धूमते हुए आए और लोगों से कहा कि गांव के पश्चिम दिशा में जहां चमारों द्वारा मवेशी को खलने का काम किया जाता है. वहां भूमिगत शिवलिंग है. ज्योतिषी की बात पर विश्वास कर उक्त दोनों गांव के ग्रामीणों ने भूमि की खुदाई शुरू कर दिया. दो दिनों के अथक परिश्रम के बाद करीब दस फीट नीचे शिवलिंग व मंदिर का स्वरूप मिला. लोगों ने चाहा कि शिवलिंग को ऊंचाई प्रदान की जाए, पर विफल रहे. पुनः लोगों ने नीचे से ही मंदिर का निर्माण कर पूजा – अर्चना शुरू कर दिया. शिवलिंग की पूजा – अर्चना शुरू होते ही दोनों गांवों में सुख – शांति व समृद्धि बढ़ने लगी. कुछ ही वर्षों में उक्त मंदिर क्षेत्रों में चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया. मंदिर के पुजारी नंदन गिरि ने बताया कि पहले मंदिर पर पुजारी के रूप में मेरे पिता जी वंशीधर गिरि थे. उनके देहांत के बाद से मै महादेव का पूजा – अर्चना करता हूं. प्रतिदिन मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए रहती है. परंतु सप्ताह के दो दिन रविवार व सोमवार, साल में बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, नाग पंचमी व जंमाष्टमी के दिन मंदिर परिसर में भक्तों की जनसैलाब उमड़ पड़ता है. परिसर में मेला जैसा परिदृश्य उत्पन्न हो जाता है. कमोबेश ऐसी ही स्थिति सावन मास में प्रत्येक सोमवारी की होती है. श्री गिरि ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त सिमरिया से गंगाजल लाकर बाबा धुर्जटीनाथ का जलाभिषेक करते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version