930 बोतल शराब सहित कार जब्त, तस्कर फरार

थाना क्षेत्र के पताही गांव स्थित राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने महिन्द्रा, क्वांटो कार में रखी गई 930 बोतल नेपाली करिश्मा शराब सहित जप्त कर लिया है.

By VINAY PANDEY | June 30, 2025 7:07 PM
an image

बैरगनिया. थाना क्षेत्र के पताही गांव स्थित राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने महिन्द्रा, क्वांटो कार में रखी गई 930 बोतल नेपाली करिश्मा शराब सहित जप्त कर लिया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि दारोगा अरविंद कुमार दोहरे के नेतृत्व में संध्या गश्ती निकली थी. शाम पांच बजे पताही गांव के राम-जानकी मंदिर के पास पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति महिन्द्रा, क्वांटो कार से निकलकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन घनी बस्ती में घुसकर तस्कर भाग गया. पुलिस द्वारा क्वांटो कार (जेएच 05 एवी 1276) की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें से तीन जुट की बोरियों में रखा गया 300 एमएल का 930 बोतल नेपाली करिश्मा शराब बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 279 लीटर थी. इसके साथ ही स्थानीय चौकीदार द्वारा भागने वाले तस्कर की पहचान स्थानीय पताही गांव निवासी इस्तेखार खान के पुत्र इरफान खान के रूप में की गई. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत कार सहित शराब को जप्त करते हुए भागने वाले शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार करने हेतु छापेमारी की जा रही है।

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version