बैरगनिया. थाना क्षेत्र के पताही गांव स्थित राम जानकी मंदिर के समीप से पुलिस ने महिन्द्रा, क्वांटो कार में रखी गई 930 बोतल नेपाली करिश्मा शराब सहित जप्त कर लिया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि दारोगा अरविंद कुमार दोहरे के नेतृत्व में संध्या गश्ती निकली थी. शाम पांच बजे पताही गांव के राम-जानकी मंदिर के पास पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति महिन्द्रा, क्वांटो कार से निकलकर भागने लगा. जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन घनी बस्ती में घुसकर तस्कर भाग गया. पुलिस द्वारा क्वांटो कार (जेएच 05 एवी 1276) की विधिवत तलाशी लेने पर उसमें से तीन जुट की बोरियों में रखा गया 300 एमएल का 930 बोतल नेपाली करिश्मा शराब बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्रा 279 लीटर थी. इसके साथ ही स्थानीय चौकीदार द्वारा भागने वाले तस्कर की पहचान स्थानीय पताही गांव निवासी इस्तेखार खान के पुत्र इरफान खान के रूप में की गई. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के तहत कार सहित शराब को जप्त करते हुए भागने वाले शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार करने हेतु छापेमारी की जा रही है।
संबंधित खबर
और खबरें