सुरसंड. अपराध पर लगाम लगाने व विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर के मुख्य चौक व थाना क्षेत्र के कुम्मा चौक पर अत्याधुनिक सेंसरयुक्त सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. यह कैमरा स्थानीय पुलिस की पहल पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद मद से लगाया गया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि इन कैमरों के लगने से चौक के चारों ओर की सड़कें पूरी तरह से निगरानी के दायरे में आ गया है. उन्होंने बताया कि लगाए गये कैमरे उच्च गुणवत्ता की सेंसर से युक्त हैं, जो अपराधियों के चेहरे, वाहनों का नंबर व संदिग्ध गतिविधियों को स्वतः कैच करने में सक्षम है. इससे अपराधियों की पहचान के अलावा घटनाओं का त्वरित उद्भेदन भी संभव हो सकेगा. इन कैमरों की सहायता से सड़क के किनारे अवैध पार्किंग करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकेगी. सीसीटीवी कैमरे की अधिक रेंज होने के चलते स्थानीय दुकानों में चोरी होने की घटनाओं पर भी रोक लगाने में मददगार साबित होगा. यदि किसी प्रकार की घटना घटेगी, तो फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने में सहूलियत होगी. इस तकनीक से जनसुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही आपराधिक घटनाओं पर भी अंकुश लगेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन कैमरों की निगरानी के लिए थाना परिसर में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जिसे थाने के मोबाइल व वाईफाई की मदद से कहीं से भी निगरानी संभव हो सकेगी. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में रधाउर मोड़, ब्लॉक चौराहा व गोपालपुर के पास लोहा पुल समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी ऐसा ही सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि इस कैमरे के लगने से सुरसंड को सुरक्षित व अपराधमुक्त बनाने में मदद मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें