मेजरगंज. थाना क्षेत्र के हरपुर कला गांव निवासी सह स्थानीय चौकीदार सुरेश राम ने मंगलवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमे ग्रामीण संतोष राय को आरोपित किया है. प्राथमिक में बताया है कि वह बसबिट्टा बाजार पर ड्यूटी करने जा रहा था कि गांव के ही चौक पर पूर्वाग्रह से ग्रसित संतोष राय ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित संतोष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पत्नी को मारपीट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम कोट बाजार में पत्नी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी अंजनी प्रसाद के पुत्र संजय कुमार के रुप में की गयी है. इस संदर्भ में पीड़िता आशा कुमारी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम थाना क्षेत्र के करनहिया मोड़ के पास से शराब पीकर हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुनौरा गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें