नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन चेक कर अविलंब करें कार्रवाई : डीएम

डीएम रिची पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणलय स्थित परिचर्चा भवन में हुई.

By VINAY PANDEY | June 23, 2025 7:42 PM
an image

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडे की अध्यक्षता में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणलय स्थित परिचर्चा भवन में हुई, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रखंडों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रदर्शन और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, टीकाकरण, फाईलेरिया, कालाजार, आयुष्मान, हेल्थ वेलनेस सेंटर, मातृ मृत्यु समीक्षा, संस्थागत प्रसव, इत्यादि का प्रखंडवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अवैध नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन चेक करते हुए,अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक को दिया. बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जियाउद्दीन जावेद, जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार यादव, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मुकेश झा, जिला गैर संचारी रोग पदादाधकारी सुनील कुमार सिन्हा, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक समरेंद्र वर्मा, डीपीसी दिनेश कुमार, डीएमएनइ संतोष कुमार, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, अकरम खान, पीएसआई इंडिया से अनुज मिश्रा, डबल्यूएचओ एसएमओं हरि तेजा, यूनिसेफ के कुमार अभिषेक व नवीन कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य शामिल थे. कार्य में कोताही पर पाये जाने पर डीएम ने सुप्पी एवं सुरसंड को छोड़ बाकी सभी प्रखंड के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के वेतन पर रोक लगा दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version