सीतामढ़ी. शहर के रिंग बांध स्थित सूर्य मंदिर के समीप स्थित मदर्स शैडो प्ले एंड प्रिपेटरी पॉइंट स्कूल में प्रभात खबर ””””””””साइबर अपराध की जानकारी ही बचाव है”””””””” मुहिम के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इनसे बचाव के तरीके सिखाना था.
यह सत्र केवल एकतरफा व्याख्यान तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसे एक इंटरैक्टिव सत्र के रूप में आयोजित किया गया था. बच्चे भी इस दौरान काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने साइबर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे. विशेषज्ञ ने बच्चों के सभी सवालों के जवाब सहज और सरल भाषा में दिए, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण और नई जानकारियां प्राप्त हुईं.
इंटरएक्टिव सेशन में साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं से कराया गया अवगत
बच्चों को बताया गया कि कैसे धोखेबाज ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट भेजकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी (जैसे पासवर्ड, बैंक डिटेल्स) चुराने की कोशिश करते हैं. उन्हें सिखाया गया कि वे किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी को अपनी गोपनीय जानकारी दें. बच्चों को ऐसे फर्जी संदेशों से सावधान रहने के लिए कहा गया जिनमें उन्हें बड़े इनाम या लॉटरी जीतने का लालच दिया जाता है.
इंटरनेट के इस्तेमाल पर बरतेंगे सावधानी
छात्रा ज्योति गुप्ता, जानकी सिंह, नंदनी गुप्ता, छात्र राहुल कुमार, आदित्य रस्तोगी, विराट सर्राफ ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और आंखें खोलने वाला अनुभव रहा. इससे पहले हमें साइबर अपराधों के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी नहीं थी. अब ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान अधिक सतर्क रहेंगे और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या अपनी निजी जानकारी साझा करने से पहले दो बार सोचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है