शिवहर. आगामी 9 जुलाई को जिला मध्याह्न भोजन रसोईया संघ सीटू की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर सभी ट्रेड यूनियन सीटू इंटक, एटक, एचएमएस, एआईयू, टियूसी, एलपीएफ द्वारा चार श्रम कोड को निरस्त करने के लिए देश विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है.जिसको लेकर संघ के जिला संरक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वशिष्ठ राउत चंद्रवंशी ने शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक की है.जिसमें जिला के सभी रसोइया 9 जुलाई के दिन विद्यालय में खाना बनाना एवं परसना बंद रखने के साथ सभी रसोइया को उक्त तिथि पर सुबह 9 बजे से शहर के पटेल चौक पर उपस्थित रहने का आह्वान किया है.साथ ही बैठक में आशा, आंगनबाड़ी, कामगार यूनियन, किसान यूनियन एवं सभी ट्रेड यूनियन से अनुरोध किया है कि उक्त हड़ताल को सफल बनाने के लिए भाग लेना सुनिश्चित करेंगे.कहा कि उक्त हड़ताल को लेकर नेता प्रतिपक्ष सह इंडिया गठबंधन के संयोजक तेजस्वी यादव का समर्थन प्राप्त है.इसलिए गठबंधन के सभी साथियों से अनुरोध किया है कि पटेल चौक पर उपस्थित होकर हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग करना सुनिश्चित करें.मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र राय, प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश राय, चंद्रिका ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, सुनैना देवी, नीलम देवी, बैद्यनाथ महतो, रामजन्म महतो, लक्ष्मी देवी, शांति देवी समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें