Sitamarhi : एसआइआर : आम नागरिकों से मिशन मोड़ में प्राप्त किये जायेंगे दावा-आपत्ति
भारत निर्वाचन आयोग ने द्वारा निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को निर्वाचक सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशित कर दिया.
By Rakesh Kumar Raj | August 2, 2025 6:12 PM
— एक सितंबर तक विशेष कैंप, 30 सितंबर को जारी होगी अंतिम सूची
डुमरा
. भारत निर्वाचन आयोग ने द्वारा निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में शुक्रवार को निर्वाचक सूची का प्रारूप (ड्राफ्ट) प्रकाशित कर दिया. आम नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने मिशन मोड़ में दावा-आपत्ति प्राप्त करने व उसके निष्पादन के लिए एक सितंबर तक विशेष कैंप का आयोजन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी एइआरओ को निर्देश दिया है कि उक्त अवधि में संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष कैंप का आयोजन के क्रम में प्रत्येक सोमवार से रविवार तक (पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक) सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों व सभी नगर निकाय के कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय में दावा-आपत्ति प्राप्त करने के लिए स्थल चिन्हित कर विशेष काउंटर का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित करेंगे.
— नाम नहीं होने पर देना होगा यह दस्तावेज
— 23.82 लाख मतदाताओं ने जमा कराया फॉर्म
जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में 23 लाख 82 हजार 171 मतदाताओं ने फॉर्म जमा किया हैं. रिपोर्ट के अनुसार, पुनरीक्षण कार्य के दौरान 90 हजार 698 मृत मतदाता चिन्हित किये गए हैं तो 26 हजार 6 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता मिले. मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित, व दोहरी प्रविष्टि वाले कुल 2 लाख 44 हजार 962 चिन्हित हुए हैं, जिनका फॉर्म जमा नहीं हुआ है, लिहाजा इनका नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं किया गया है. बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण से पूर्व जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 26 लाख 27 हजार 133 था.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .