सीतामढ़ी. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को नगर निगम की ओर से नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान में डीएम रिची पांडेय, मेयर रौनक जहां परवेज, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय, उप नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा व अन्य पदाधिकारियों समेत कई अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हुए. सफाई अभियान में नगर निगम के दर्जनों महिला एवं पुरुष सफाई कर्मियों द्वारा कई एकड़ भूमि में फैले जानकी जन्मभूमि, पुनौरा धाम के पूरे परिसर की सफाई की गयी. डीएम ने स्वच्छता कर्मियों से बात भी की और उनका हौसला बढ़ाया. नगर निगम के स्वच्छता पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि शनिवार को शहर स्थित जानकी स्थान व रीगा रोड में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें