कलश में जल डालकर जल संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को बल

समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को जल, स्वच्छता, साफ़-सफ़ाई एवं जलवायु परिवर्तन की प्रगति को गुणवत्तापूर्ण किये जाने की दिशा में बिल्डिंग ब्लॉक आधारित लर्निंग और शेयरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | June 25, 2025 6:58 PM
an image

शिवहर: समाहरणालय के संवाद कक्ष में बुधवार को जल, स्वच्छता, साफ़-सफ़ाई एवं जलवायु परिवर्तन की प्रगति को गुणवत्तापूर्ण किये जाने की दिशा में बिल्डिंग ब्लॉक आधारित लर्निंग और शेयरिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, डीडीसी बृजेश कुमार ने कलश में जल डालकर जल संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को बल देते हुए कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. डीएम ने कार्यशाला की महत्ता और सभी विभाग को अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन करने पर जोर दिया गया. वहीं वाटर फॉर पीपल इंडिया द्वारा कार्यशाला में तकनीकी सहयोग किया गया.जिसमें राज्य स्तरीय प्रभारी पदाधिकारी विवेक शरण एवं राज्य परामर्शी राजीव राणा की उपस्थिति में जिला सहयोग विशेषज्ञ आशीष कुमार ने जल स्वच्छता में ज़िला की प्रगति का मूल्यांकन और सूचकों की प्रगति में उपयोग किए जाने वाले तकनीक को बताया गया. कार्यशाला में उपस्थित मुख्य हितभागी-पंचायती राज, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, स्वास्थ्य, लोहिया स्वच्छता, योजना प्रशाखा, शिक्षा, ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, मनरेगा, जल- गुणवत्ता, सभी बीडीओ पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि, जल जीवन हरियाली मिशन के शिवनाथ कुमार, बाल विकास आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा सभी हितभागियों ने समूह-चर्चा के माध्यम से जल एवं स्वच्छता के बेहतर प्रयासों की प्रतिकृति एवं कमियों में सुधार हेतु समस्यायें सांझा किए. साझा किए मंतब्यों के आधार पर सभी हितभागियों को एक कार्य योजना सांझा की जायेगी. इस गतिविधि में अंतराष्ट्रीय स्तर की जल एवं स्वच्छता प्रणालियों की बेहतरी हेतु उपयोग विश्लेषण के टूल- बिल्डिंग ब्लॉक के सभी 9 अवयवों के आधार पर सभी डेटा का विश्लेषण किया गया. कार्यशाला का समापन जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्केरी प्रेम प्रकाश ने की. मौके पर जल एवं स्वच्छता तथा जलवायु परिवर्तन संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ सहित वॉटर फॉर पीपल के राज्य प्रभारी राज्य परामर्शी, जिला सहयोग विशेषज्ञ आशीष कुमार, मंगलम कुमार, भूषण कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार समेत कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version