बैरगनिया. प्रखंड मुख्यालय के प्रसिद्ध पटेल चौक पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. लाइलाज बन चुकी इस समस्या के समाधान के लिए बैरगनिया पुलिस ने सराहनीय कदम उठाया है. जिसकी प्रशंसा स्थानीय लोग कर रहे है. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने पटेल चौक पर दो चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि चौकीदार पप्पू कुमार झा एवं उमाशंकर राय को प्रतिनियुक्त किया गया है. जो सुबह से आठ बजे रात तक जाम की समस्या को समाप्त करने में लगे रहेंगे. वहां पर वाहन लगाने वालों को सख्त रूप से ताकीद किया जा रहा है कि इसे पार्किंग के रूप में इस्तेमाल नही करें. फिलहाल जानकारी दी जा रही है, नही मानने पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं इस दौरान अगर वहां किसी तरह की कोई दूसरी तकलीफ राहगीर को होती है, तो वह चौकीदार के माध्यम से थाना को सूचना देंगे. उन्हें अविलंब पुलिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि अब लोगों को जाम की समस्या से जरूर राहत मिलेगी. बताया गया कि पटेल चौक पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विभिन्न क्षेत्र समेत नेपाल, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सुप्पी व मेजरगंज प्रखंड क्षेत्र से बड़ी तादाद में लोग यहां पहुंचते हैं. बैरगनिया रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का मुख्य मार्ग भी पटेल चौक से होकर ही गुजरती है. किराना दुकानदार पप्पू कुमार व दवा व्यवसायी मोहित कुमार, पूर्व नपं अध्यक्ष बशीर अंसारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष राजेश कुमार, जदयू नेता प्रो राज कुमार सिंह व प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान समेत अन्य ने थानाध्यक्ष के इस कदम की सराहना की है.
संबंधित खबर
और खबरें