तरियानी : तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में पत्नी की मौत के बाद सदमे में पति ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी पहचान कुशहर गांव निवासी इंदल सहनी के 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सहनी के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता कि गत 15 जून को पत्नी ने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. ठीक एक महीने बाद चंदन ने इस घटना को दोहराते हुए स्वयं घर में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर अपनी लीला समाप्त कर ली है. घटना की पुष्टि तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने की. बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें