sitamarhi news: नेशनल हेराल्ड मामले में झूठी चार्जशीट का आरोप लगाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उपर झूठी चार्जशीट फाइल करने का आरोप लगाकर बुधवार को कांग्रेसियों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

By VINAY PANDEY | April 16, 2025 10:08 PM
an image

सीतामढ़ी. नेशनल हेराल्ड मामले में मोदी सरकार के इशारे पर इडी द्वारा कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उपर झूठी चार्जशीट फाइल करने का आरोप लगाकर बुधवार को कांग्रेसियों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. ललित आश्रम गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेेस मुख्यालय से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जत्था बैनर व झंडा के साथ नारेबाजी करते वीर कुंवर सिंह चौक पहुंंचा. प्रतिरोध मार्च में शामिल एआइसीसी सदस्य पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, प्रदेश प्रतिनिधि अफाक खान, प्रमोद कुमार नील, संजय बिररख, रितेश रमण सिंह, डॉ राजीव कुमार काजू ने कहा कि मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत इडी का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को रौंदना चाहती है, लोकतंत्र को कुचलना चाहती है. कांग्रेस न डरी है और न कभी डरेगी. हम हर चुनौती का पूरी ताकत से सामना करेंगे. ये पूरी तरह से फर्जी मामला है, जिसके दम पर विपक्ष को डराने का प्रयास किया जा रहा है. प्रदर्शन में ताराकांत झा, मनोज सिंह, संजय राम, धीरज सिंह, शफी अहमद उर्फ फूल बाबू, राघवेंद्र राम, वीरेंद्र कुशवाहा, चांदनी कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह राठौर, चुन्नू सिंह, संतोष पासवान, शंभू शंकर भोला, मुश्ताक सरवर, संजय शर्मा, कुद्दूस अंसारी, आलोक कुमार सिंह, ब्रजेश पासवान, सूरज यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version