sitamarhi: लोक अदालत के फैसले भाईचारे का देता संदेश : जिला जज

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मंच होता है.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:50 PM
an image

शिवहर. सिविल कोर्ट शिवहर के सभागार में शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर वर्ष 2025 के द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा मंच होता है.जहां किसी की हार और जीत नहीं होती. इस लोक अदालत में निःशुल्क सुलहनीय विभिन्न वादों का निष्पादन किया जाता है.जिसका जजमेंट किसी भी न्यायालय में अपील नहीं होता है.

कार्यक्रम में डीएलएसए की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालयों में पूर्व से आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभागियों श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रा आसरीन खातुन व छात्र अविनाश कुमार, अंबा हाई स्कूल के छात्र मो. कैश, कुशहर हाई स्कूल के छात्र कमल कुमार, तरियानी फतहपुर हाई स्कूल की छात्रा साक्षी कुमारी को जिला जज द्वारा प्रशस्ति- पत्र, पेन व डायरी देकर सम्मानित किया गया.मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाशंकर नारायण सिंह, महासचिव शशि सुमन, ओएसडी आफताब करीम, एलडीएम रविशंकर प्रसाद, पैनल अधिवक्ता मिथिलेश कुमार समेत कई न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.

लोक अदालत में 191 मामले के निष्पादन में 18 लाख 15 हजार 298 रुपये की हुई राजस्व वसूली

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने बताया कि शनिवार को सिविल कोर्ट शिवहर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी चार बेंच पर न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा कुल 4763 में से 187 मामले का निष्पादन किया गया.जिसमें 18 लाख 15 हजार 298 रुपये की राजस्व वसूली की गई है.कहा कि जिले के विभिन्न बैंकों से संबंधित कुल 4094 में से 102 मामले का निष्पादन किया गया.जिसमें 17 लाख 82 हजार 877 रुपये की राजस्व वसूली किया गया है.जबकि न्यायालय में विभिन्न कोर्ट से संबंधित कुल 602 में से 82 मामलों का निष्पादन किया गया है.जिसमें 25 हजार रुपये की राजस्व वसूली किया गया है तथा बीएसएनएल के कुल 87 में से 7 मामले का निष्पादन किया गया.जिसमें 7 हजार 421 रुपये की राजस्व वसूली किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version