सीतामढ़ी/बेलसंड. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात परतापुर मवि के पास घेराबंदी कर अवैध हथियार व बाइक के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेलसंड वार्ड नंबर 13 सरैया निवासी विरेंद्र दास के पुत्र नीतीश कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल तथा बिना निबंधन नंबर के काला रंग का टीवीएस राइडर बाइक बरामद किया गया है. बकौल एसडीपीओ, गुप्त सूचना मिली थी कि बेलसंड थानांतर्गत लूटी गयी कैमरा के अभियुक्त नीतीश कुमार अवैध हथियार लेकर अपने घर के तरफ आ रहा है. इस सूचना पर विशेष टीम का गठन कर उसकी घेराबंदी की गयी. परतापुर मवि के पास वह पकड़ा गया. उसके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद किया गया है. इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई टीम में बेलसंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद, पुअनि श्रवण कुमार, जयशंकर सिंह, सपुअनि रंजीत मंडल व अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें