Sitamarhi :बेलसंड में अवैध हथियार व बाइक के साथ बदमाश गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात परतापुर मवि के पास घेराबंदी कर अवैध हथियार व बाइक के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By RANJEET THAKUR | July 5, 2025 9:50 PM
an image

सीतामढ़ी/बेलसंड. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात परतापुर मवि के पास घेराबंदी कर अवैध हथियार व बाइक के साथ शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान बेलसंड वार्ड नंबर 13 सरैया निवासी विरेंद्र दास के पुत्र नीतीश कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल तथा बिना निबंधन नंबर के काला रंग का टीवीएस राइडर बाइक बरामद किया गया है. बकौल एसडीपीओ, गुप्त सूचना मिली थी कि बेलसंड थानांतर्गत लूटी गयी कैमरा के अभियुक्त नीतीश कुमार अवैध हथियार लेकर अपने घर के तरफ आ रहा है. इस सूचना पर विशेष टीम का गठन कर उसकी घेराबंदी की गयी. परतापुर मवि के पास वह पकड़ा गया. उसके पास से देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल व बाइक बरामद किया गया है. इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई टीम में बेलसंड थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद, पुअनि श्रवण कुमार, जयशंकर सिंह, सपुअनि रंजीत मंडल व अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे.

आइएएस के पिता से कैमरे की हुई थी लूट

पुलिस के मुताबिक, 23 मई 2025 को बाइक सवार अपराधियों ने छत्तीसगढ़ कैडर के आइएएस अधिकारी अवनीश शरण के पिता डॉ लोकेश् कुमार शरण से कैमरा लूट लिया था. दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर इसे अंजाम दिया गया था. इस संदर्भ में पीड़ित बेलसंड थाना क्षेत्र के भंडारी टोले शिवनगर वार्ड नंबर 13 निवासी डॉ लोकेश कुमार शरण ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बताया था कि वे मांची गांव के तालाब के पास पक्षियों की फोटोग्राफी कर रहा था. इसी क्रम में बाइक सवार बदमाशों ने कैमरा लूट लिया. हालांकि पुलिस टीम ने कैमरा बरामद कर लूट में शामिल कुछ अपराधियों की पूर्व में गिरफ्तारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version