तरियानी:हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने माधोपुर छाता पंचायत की पूर्व मुखिया प्रीति सिंह के पति राजीव कुमार सिंह उर्फ मिंकु सिंह के घर पर गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे छह राउंड हवाई फायरिंग की. इस घटना से गांव में दहशत है. घटना की सूचना मिलते ही हिरम्मा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. जिसकी पुष्टि हिरम्मा थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने की. बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घटना का जायजा लिया. बताया कि घटनास्थल से दो खाली खोखा पिस्टल का बरामद किया गया. मामले का अनुसंधान चल रहा है जल्द ही अपराधी को गिरफ्त में लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें