रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र में विगत मंगलवार की रात से तेज हवा के साथ रूक-रूक कर हो रही बेमौसम बारिश से तैयार गेंहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गुरुवार की अहले सुबह से हो रही बारिश के कारण किसानों के खेतों में लगी गेहूं की फसल के अलावा आम व केला की फसल को भी काफी क्षति पहुंची है. प्रखंड क्षेत्र के मधौल गांव निवासी दयाशंकर सिंह, उमेश भगत, कमलेश सिंह, रामनंदन सहनी, भरथी गांव निवासी दिग्विजय सिंह, रमेश सिंह, सौरभ कुमार, चंद्रिका सिंह, देवेंद्र सिंह व रणधीर सिंह, तिलकताजपुर निवासी रामाशंकर सिंह उर्फ बच्चा बाबू, मोरसंड गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह, गगनदेव राम, माधोपुर चौधरी निवासी प्रदीप कुमार, महिमापुर निवासी राम प्रवेश सिंह व मानिकचौक निवासी विजय कुमार झा ने बताया कि तेज हवा के साथ बेमौसम हुई बारिश से गेंहूं ,मसूरी, केरैया व खेसारी की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसान अब गेंहूं की कटनी करने की तैयारी में जुटे थे इसी बीच हुई बारिश व हवा के झोंके के कारण खेतों में लगी तैयार गेहूं के पौधा औंधे मुंह गिर चुका है. वहीं, वैसे किसान जो गेहूं की कटनी व दलहन की तैयार फसल की उखरनी कर खेतों में पसीह के रूप में छोड़ रखे थे, को भारी क्षति पहुंची है. बताया कि बारिश का पानी खेतों में जमा हो जाने के कारण उन फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
संबंधित खबर
और खबरें