Sitamarhi : सीएस ने एइएस वार्ड का किया औचक निरीक्षण

रोस्टर तथा एंबुलेंस चालक व इएमटी के नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 9:58 PM
an image

Sitamarhi : सीतामढ़ी. सीएस डॉ अखिलेश कुमार व जिला वीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रून्नीसैदपुर के जेइ/एइएस वार्ड का रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किया. रोस्टर तथा एंबुलेंस चालक व इएमटी के नाम व मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया. रोस्टर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के एवज में स्वास्थ्य प्रबंधक का हस्ताक्षर देखकर सीएस भड़क गये. स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगायी और प्रभारी को महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर स्वयं हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया. दवा की उपलब्धता संतोषजनक पाया गया. परिसर में आइइसी बैनर प्रदर्शित करने और दैनिक प्रतिवेदन भेजने का भी निर्देश दिया गया. वीबीडी पदाधिकारी ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर की चुनौती के लिए सीतामढ़ी तैयार है. चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, आशा फेसिलिटेटरों और इएमटी को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आशा कार्यकर्त्ताओं को प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बताया कि तैयारी पूरी है. सभी केंद्रों को एसओपी के अनुसार आवश्यक दवा व उपकरण तैयार रखने के निर्देश दिये गये हैं. 24×7 रोस्टर लागू है. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस उपलब्ध हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version