एलडीएम व डीडीएम ने शाखा प्रबंधकों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम अनिल कुमार सिंह तथा डीडीएम नाबार्ड सतीश कुमार सिंह समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 7:07 PM
an image

बथनाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम अनिल कुमार सिंह तथा डीडीएम नाबार्ड सतीश कुमार सिंह समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि शामिल हुए. एलडीएम ने सरकार द्वारा चलायी जा रही एनआरएलएम/एनयूएलएम, एसएचजी बैंक लिंकेज, पीएमएफएमई, पीएमइजीपी, पीएमस्वनिधि/पीएम विश्वकर्मा, डेयरी, आरसेटी, किसान क्रेडिट कार्ड तथा ऑनलाइन एसएलबीसी पोर्टल लंबितता आदि को लेकर शाखा प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना पर विस्तार से चर्चा हुई. सीएसपी संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में एलडीएम अनिल कुमार सिंह, डीडीएम नाबार्ड सतीश कुमार सिंह, आरसेट्टी निदेशक अनिल कुमार, बीओबी मझौलिया प्रबंधक पंकज कुमार, उबि ग्रामिण बैंक बथनाहा के प्रबंधक संगीता कुमारी, इंडियन बैंक, मटियार कला के प्रबंधक विश्वजीत सिंह, सीएफएल अर्चना कुमारी, इंडियन बैंक, बथनाहा के प्रबंधक शशिरंजन कुमार व अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version