भुतही में छह दिनों से गायब नवविवाहिता का बांसवाड़ी में फंदे से लटका मिला शव, सनसनी

भुतही थाना क्षेत्र के खुशनगरी गांव स्थित बांसवाड़ी में फंदे से लटकी नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है. घटना मंगलवार की है.

By VINAY PANDEY | June 24, 2025 11:07 PM
an image

सोनबरसा(सीतामढ़ी). भुतही थाना क्षेत्र के खुशनगरी गांव स्थित बांसवाड़ी में फंदे से लटकी नवविवाहिता का शव बरामद किया गया है. घटना मंगलवार की है. मृतका की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र की पुरंदाहा राजवाड़ा पूर्वी पंचायत के वीरता मुशहरनिया वार्ड नंबर-सात निवासी दुखा पासवान की 17 वर्षीया पुत्री कनक कुमारी के रुप में की गयी है. खुशनगरी गांव के किसान खेत देखने के लिए निकले तो बांस में लटका नवविवाहिता का शव देखा तो हल्ला किया. हल्ला सुनकर अगर बगल से महिला पुरुष जुट गये. घटना की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन की. पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. परिजन से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की शादी सात मई 2025 को कन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव निवासी रामयश पासवान के पुत्र सुनील कुमार पासवान से हुई थी. कनक ससुराल से छह दिनों से गायब थी और ससुर रामयश ने लड़की के पिता को सूचित पूर्व में कर दिया था. काफी खोजबीन शुरू की जा रही थी, किंतु उसका कहीं पता नहीं चल रहा था. फिलहाल मौत के कारणों का पक्के तौर पर पता नहीं चल रहा है. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या व आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच की जा रही है. परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version