आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, सनसनी

पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव स्थित आम के बगीचा में मंगलवार को पेड़ पर फंदा से लटका एक अंधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया.

By VINAY PANDEY | July 15, 2025 7:30 PM
feature

पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव स्थित आम के बगीचा में मंगलवार को पेड़ पर फंदा से लटका एक अंधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया. जानकारी मिलने पर आसपास के काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान करने लगा. किंतु शव की पहचान नहीं हो सकी. वहीं, उपस्थित लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. विस्तृत जांच को लेकर थानाध्यक्ष की सूचना पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल), मुजफ्फरपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न स्तरों पर जांच कर सैंपल को अपने साथ ले गयी. पंचनामा तैयार करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version