स्वामी सहजानंद सरस्वती की पुण्य तिथि मनाई गई

स्वामी सहजानंद सरस्वती के पुण्य तिथि पर शहर के सिंगियाही रोड स्थित ज्ञान भारती परिसर में श्रद्धांजलि सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 7:00 PM
an image

पुपरी. स्वामी सहजानंद सरस्वती के पुण्य तिथि पर शहर के सिंगियाही रोड स्थित ज्ञान भारती परिसर में श्रद्धांजलि सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान उनके तैल्य चित्र पर एसडीओ गौरव कुमार, नप ईओ केशव गोयल, बीडीओ सुगंध सौरभ समेत अन्य ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. वक्ताओं ने कहा कि स्वामी जी जमींदार होने के बावजूद संयासी के रूप में किसानों, वंचितों व असहायों के कल्याण के लिए संघर्षरत रहे. इससे पूर्व अतिथियों को सम्मानित किया गया. मौके पर साहित्यकार रामबाबू नीरव, एकवाली पांडेय, सेवानिवृत्त शिक्षक सह पूर्व मुखिया रामकुमार मिश्र, चिकित्सक डॉ कुमकुम सिन्हा, अध्यक्षत रामसखा चौधरी ने अतिथियों का स्वागत व संचालन उदय सिंह करुणाकर ने किया. मौके पर सभापति ब्रजेश कुमार जालान, डॉ ओम प्रकाश, मदन मोहन ठाकुर, डॉ नवीन कुमार झा, डॉ अजय मिश्र, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, एसके सुमन, डॉ संजय पांडेय, विनय कुमार मिश्र, ब्रजेश ठाकुर, रघुनाथ प्रसाद, राहुल चौधरी, राजेश शर्मा, हृषिकेश चौधरी, प्रभात कुमार चंदन, मनोज सिंह, नरेश चौधरी, शशिकांत कर्ण व दिनेश मिश्र समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version