Sitamarhi: सीतामढ़ी. जिला राष्ट्रीय वार्ड सदस्य महासंघ की बैठक शनिवार को कल्याण विभाग, डुमरा के चबूतरा पर हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान व संचालन रीगा प्रखंड अध्यक्ष रमाशंकर राय ने किया. बैठक में पूर्व एवं वर्तमान कार्यकाल के वार्ड सदस्यों का लंबे अर्से से बकाया मासिक नियत भत्ता, अनुरक्षक व अनुरक्षण अनुदान मद की राशि, प्रोत्साहन भत्ता, प्रशासनिक व आकास्मिक व्यय मद की राशि तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के भूमिदाताओं को राशि भुगतान कराने में विफल हुए सरकार एवं सरकारी तंत्र के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी. आगामी जून महीने में बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया1 बैठक में महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक रामप्रवेश यादव, परिहार प्रखंड अध्यक्ष रामनिवाश ठाकुर व बथनाहा प्रखंड अध्यक्ष जयव्रत झा, सवाली पासवान, शंभु दास, मो उल्फत, कन्हाई कुमार राउत, सुबोध कुमार, इंदु देवी, अशोक कुमार, शंकर पासवान, सुधीर कुमार सिंह, तपिंद्र पासवान, रासनारायण महतो, शिवशंकर पंडित, लखन राय, इंद्रजीत पासवान व रासबिहारी महतो समेत अन्य शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें