सीतामढ़ी. जिला कांग्रेस के नेताओं ने पटना के जानेमाने कारोबारी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या की तीव्र भर्त्सना किया है. कहा है कि राजधानी पटना में शुक्रवार रात हुई निर्मम हत्या बिहार के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करता है. महज तीन सौ मीटर पर पुलिस स्टेशन होने के बावजूद पुलिस देरी से पहुंचती है. हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इससे पूर्व उनके पुत्र गुंजन खेमका की भी हत्या हो चुकी है, फिर भी उन्हें कोई पुलिस सुरक्षा नहीं मिला था. पूरा प्रदेश स्तब्ध और आक्रोशित है. कांग्रेेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार भी पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं. जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने निरंतर आपराधिक घटनाओं पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हाल ही में पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ की अध्यक्षता में हुई वैश्य सम्मेलन में प्रस्ताव पारित कर व्यवसायियों की विशेष सुरक्षा की मांग रखी गयी थी. उपर्युक्त घटना से पूरे प्रदेश के व्यवसायी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. जिला कांग्रेस मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग करती है. मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, संजय कुमार बिररख, मो शम्स शाहनवाज, ताराकांत झा, अर्चना कुमारी पासवान ने राज्य सरकार से व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने साथ आत्मरक्षा हेतु तीव्र गति से हथियार का लाइसेंस निर्गत करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें