डुमरा. पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट से संबंधित जिलास्तरीय समिति की बैठक शनिवार को समाहरणालय में आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व एवं एक्ट में निहित प्रावधान के अनुसार लिंग परीक्षण एक कानूनी अपराध है, जिसके अंतर्गत वैसे सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर जहां इस प्रकार का कार्य की सूचना प्राप्त होती है अविलंब कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक अपराध व सामाजिक आपदा है. इसको लेकर डीएम ने सभी एसडीओ को निर्देशित किया है कि जिले में संचालित सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच करना सुनिश्चित करें. साथ ही लगातार छापामारी कर अवैध पाए गए अल्ट्रासाउंड व डायग्नोसिस सेंटर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए न केवल उसे सील करें, बल्कि उनके विरुद्ध प्राथमिक भी दर्ज करना सुनिश्चित करें.
संबंधित खबर
और खबरें