मुहर्रम पर्व को लेकर समीक्षा बैठक में बोले डीआईजी, मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराना जिला पुलिस की जवाबदेही

पूर्व की कुछ छिटपुट घटनाओं को ध्यान में रखकर आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है.

By VINAY PANDEY | July 2, 2025 7:40 PM
an image

सीतामढ़ी. पूर्व की कुछ छिटपुट घटनाओं को ध्यान में रखकर आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. इसको लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), चंदन कुमार कुशवाहा तिरहुत क्षेत्र ने जिले में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचल निरीक्षकों एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुहर्रम पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां समय रहते सुनिश्चित की जाएं. –आमजन में विश्वास व सुरक्षा का माहौल बनायें डीआईजी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए. इसी प्रकार गश्ती व्यवस्था एवं फ्लैग मार्च को नियमित रूप से प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. जनसंपर्क और सामुदायिक पुलिसिंग को सक्रिय कर आमजन में विश्वास और सुरक्षा का माहौल बनाया जाए. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस पदाधिकारियों को मिल-जुलकर, सजग और जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. ताकि मुहर्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके. डीआईजी ने जिले के लंबित मामलों के निष्पादन एवं पुलिस पर हमले जैसे गंभीर मामलों की भी विस्तार से समीक्षा की. मौके पर एसपी अमित रंजन सहित सभी डीएसपी व अंचल निरक्षक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version