डुमरा. किसानों को स-समय व सुगमता पूर्वक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिये कृषि विभाग सभी किसानों का डाटा डिजिटल रूप से संग्रहित करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री बना रही है. एग्रीस्टैक के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री के पहले चरण में जिले के सभी अंचलों के दो-दो राजस्व गांवों का चयन किया गया था, लेकिन अब जिले के 290 राजस्व गांवों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें अबतक 6958 किसानों का एफआर किया गया है. इसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों का फार्मर आइडी बनाया जा रहा है. बताया गया है कि इसके लिये गांवों में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप में किसान आधार कार्ड, जमीन संबंधी दस्तावेज व मोबाइल नंबर के साथ भाग लेंगे, जहां किसानों का पंजीकरण व ई-केवाइसी के साथ-साथ जमीन संबंधित दावा व ई-हस्ताक्षर की प्रक्रिया करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें