Sitamarhi: जिप अध्यक्ष के साथ भेदभाव पर भड़के उपेक्षित एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग संघ

पुपरी मे अति पिछड़ा वर्ग के सीतामढ़ी के जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी के साथ हुए भेदभाव पर आक्रोश जताया है.

By RANJEET THAKUR | July 6, 2025 10:43 PM
an image

सीतामढ़ी. उपेक्षित एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो चंद्रवंशी, जिला महासचिव संजय मंडल, राघव प्रसाद, दशरथ ठाकुर, भिखारी शर्मा, सिकंदर महतो, असगर अंसारी व रामदयाल प्रसाद ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुपरी मे अति पिछड़ा वर्ग के सीतामढ़ी के जिला परिषद अध्यक्ष अदिति कुमारी के साथ हुए भेदभाव पर आक्रोश जताया है. उनलोगों ने कहा कि बिहार सरकार ने पंचायती राज कानून के तहत पर्याप्त प्रतिनिधित्व से वंचित अति पिछड़ा वर्ग सहित अन्य कमजोर वर्गों को पंचायती राज में एकल पद सहित सभी पदों पर आरक्षण लागू किया. जिसके परिणामस्वरूप जननायक के मूल अति पिछड़ा वर्ग के माली समाज की बेटी अदिति कुमारी सीतामढ़ी जिला परिषद अध्यक्ष बनी. लेकिन विगत दिनों जिले के पुपरी में जिला परिषद के कोष से निर्मित परिसदन का उद्घाटन सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा किया गया. जिसमें अति पिछड़ा वर्ग को नीचा दिखाने के लिए, एक साजिश के तहत तथाकथित सामाजिक न्याय एवं समावेशी विकास विरोधी तत्वों के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से उद्घाटन के शिलापट्ट से नाम हटाकर कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं कर जिप अध्यक्ष के साथ भेदभाव और अपमानित किया. इस घटना से जिले के अति पिछड़ा वर्ग के लोग आहत एवं मर्माहत है. इससे ओछी राजनीति की बू आ रही है. जो नीतीश सरकार के महिला सशक्तिकरण एवं समावेशी विकास के सिद्धांत के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत सीएम नीतीश कुमार को लिखित रूप से की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version