किसान भवन में मजदूरों की समस्या पर चर्चा

प्रगतिशील किसान फाउंडेशन व रीगा चीनी मिल मजदूर सभा के अध्यक्ष रामबाबू राय की अध्यक्षता में चीनी मिल किसान भवन में मजदूरों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | June 15, 2025 7:19 PM
feature

रीगा. प्रगतिशील किसान फाउंडेशन व रीगा चीनी मिल मजदूर सभा के अध्यक्ष रामबाबू राय की अध्यक्षता में चीनी मिल किसान भवन में मजदूरों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों मजदूर वर्ग ने अपनी समस्याओं को रखा है, जिसमें मजदूरों के द्वारा बताया गया है कि हम लोगों के पास माननीय एनसीएलटी न्यायालय से कागज आया है, जिसमें कई प्रकार की कागजात जमा करने के लिए कहा गया है. जिसमें पीएफ क्रेजुएटी,ओवरटाइम एवं अन्य भुगतान संबंधित कागजात शामिल है. लेकिन यह सभी कागजात चीनी मिल के पुराने प्रबंधन के लेखा विभाग, टाइम ऑफिस के पास है. मजदूरों का कहना है हम लोगों का कागज गायब होने की बात कह कर शोषण किया जा रहा है हम लोगों के जीवन भर की कमाई को गबन करने की साजिश की गई है. वही पुराने प्रबंधन के अधिकारी जो अभी वर्तमान प्रबंध को भी अंधकार में रखे हुए हैं. प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्य नारायण सिंह का कहना है कि बिहार सरकार के माननीय लोग कहते हैं कि हम लोग मजदूर का पलायन व मजदूरों को शोषण मुक्त करेंगे. जिसको लेकर बिहार सरकार के श्रम विभाग द्वारा कई प्रकार के योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. बैठक में चीनी मिल मजदूर सभा के महासचिव अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार पूर्वे, मजदूर धर्मेंद्र कुमार, शंभू राम, विश्वनाथ रावत अमरिंदर झा व अमरेंद्र मिश्र समेत कई मजदूर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version