मेजरगंज. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक बीडीओ चंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को दूर करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में कृषि समन्वयक संजय कुमार द्वारा अंतर विभागीय समन्वय के लिए अनुरोध किया गया. बीडीओ द्वारा आवास योजना के वैसे लाभुक जिनको मनरेगा योजना से संबंधित राशि हस्तानांतरित करने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को स्कूल में स्थानांतरित करने के लिए बीडीओ से अनुरोध किया गया. जबकि बीपीआरओ द्वारा सीडीपीओ से वैसे आंगनबाड़ी केंद्र की सूची मांगी गई जो जीर्ण- शीर्ण अवस्था में है. बीडीओ द्वारा सीओ से खैरवा डब्ल्यूपीयू के लिए जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. साथ ही पंचायत कार्यपालक सहायक को लोक सेवा के अधिकार से संबंधित आवेदनों को अंचल स्तर पर शत प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. पेंशन से संबंधित सभी आवेदनों को पंचायत कार्यालय में लेने को कहा गया. मौके पर बीडीओ चंदन कुमार व पंचायती राज पदाधिकारी विशाल राव समेत प्रखंड एवं अंचल के कई कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें