Sitamarhi: सीतामढ़ी. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने शुक्रवार को सीतामढ़ी जिला के वांछित अपराधी इश्तेयाक अंसारी उर्फ इश्तेयाक खान उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. पहाड़ी रीगा थाना अंतर्गत कुसमारी गांव निवासी मो आशिक का पुत्र है. पहाड़ी फिलहाल रीगा थाना कांड संख्या 271/22 दिनांक 05.07.2022 धारा 392 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट में वांछित था. उसे रीगा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. पहाड़ी के खिलाफ रीगा थाना में डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित चार कांड दर्ज है. बताया जाता है कि बिहार एसटीएफ की विशेष टीम लगातार वांछित अपराधियों को दबोच रही है.
संबंधित खबर
और खबरें