Sitamarhi : आकांक्षी जिला की समीक्षा बैठक में डीएम ने प्रगति की जानकारी दी
शनिवार को समाहरणालय में आकांक्षी जिला के सभी संकेतकों के प्रगति की समीक्षा किया गया.
By AMITABH KUMAR | July 19, 2025 5:54 PM
डुमरा.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव व आकांक्षी जिला सीतामढ़ी के प्रभारी अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में आकांक्षी जिला के सभी संकेतकों के प्रगति की समीक्षा किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आईसीडीएस, कृषि, पशुपालन, जिला नियोजन, बैंकिंग व जीविका के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया गया. सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव की शुरूआत, पूर्ण टीकाकरण, एनीमिया जांच के साथ अन्य स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा के क्षेत्र में पांचवीं से छठी कक्षा एवं आठवीं व नवमी कक्षा के ट्रांजिशन रेट, सभी विद्यालयों के प्रभारी द्वारा नामांकित बच्चों का विवरण, ई-शिक्षा कोश पर ससमय इंट्री के साथ-साथ शिक्षा के स्तर में सुधार सुनिश्चित करना एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व धात्री महिलाओं व बच्चों को दी जानेवाली विभिन्न सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया. वहीं डीएओ को जिले के उच्च मूल्य वाले फसलों का चयन कर उसके उपज को बढ़ाने को लेकर फसल बीमा योजना को बढ़वा देने व उसका समय से प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया. साथ ही जिले को पिछले कुछ वर्षों में अच्छे प्रदर्शन को लेकर मिली पुरस्कार राशि के उपयोग को लेकर विभिन्न विभागों के द्वारा जमा किए गये प्रपोजल व उसके प्रगति की समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए. डीएम रिची पांडेय मासिक समीक्षा के दौरान सभी विभागों के सूचकांकों के प्रगति को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर डीडीसी संदीप कुमार व जिला योजना अधिकारी संतोष कुमार सुमन समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .