डुमरा. समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया. साथ ही उन्होंने पुपरी बाईपास सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता आरसीडी को दिया. साथ ही निर्देशित किया कि विभाग के साथ कोऑर्डिनेट कर पुपरी बाईपास के निर्माण के दिशा में आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें. वहीं ड्रंकन ड्राइविंग पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया. पुलिस को नियमित चेकिंग के साथ जागरूकता अभियान व मुख्य सड़कों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों व संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की जाए. ब्रेथ एनालाईजरका उपयोग किया जाए व ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें