डुमरा. राज्य फसल सहायता योजना के तहत बुधवार को डीएम रिची पांडेय ने प्रखंड के गोसाईपुर गांव में रबी फसल गेहूं कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम स्वयं हसुआ लेकर खेतों में लगे गेहूं फसल को काटा व इसके उपज को देखा. बताया गया कि फसल कटाई प्रयोग उत्पादन एवं उपज दर क्षति के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इसके अंतर्गत कटनी का प्रयोग संभाविक रैंडम पद्धति से निकालकर प्लॉट का चयन किया जाता है, जिसमें प्लॉट का कट साइज 10 मीटर लंबा एवं 5 मीटर चौड़ा यानी कुल 50 वर्ग मीटर में किया जाता है. 50 वर्ग मीटर में किए गए कटनी में कुल 25 किलो 100 ग्राम गेंहू का उपज पाया गया. जिसका प्रति हेक्टेयर 50.20 क्विंटल उत्पादन का आंकलन हुआ. डीएम ने स्थानीय किसानों से बात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. वहीं उनसे चल रही कृषि योजनाओं व कार्यक्रमो का फीड बैक भी प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है. किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले एवं उनकी आय में वृद्धि हो, इसको लेकर पूरी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है इस मौके पर डीपीआरओ कमल सिंह, लखी राम मुर्मु जिला सांख्यिकी अधिकारी लखी राम मुर्मू, सहायक सांख्यिकी अधिकारी रणधीर कुमार, बीडीओ अभिषेक चन्दन व सीओ डौली कुमारी, कृषि समन्वयक सिद्धार्थ शंकर, रौशन कुमार व रणकेशरी सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें