शिवहर: सीएम नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को महिला सशक्तिकरण को लेकर महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान समाहरणालय में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में महिला संवाद के प्रचार-प्रसार हेतु चलने वाले एलईडी स्क्रीन युक्त गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. साथ ही डीएम ने इस कार्यक्रम का महत्व और दूरगामी प्रभावों पर प्रकाश डाला गया तथा कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि शिवहर जिला महिला संवाद जैसे अभिनव कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे है. यह कार्यक्रम बिहार सरकार एवं जीविका के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहा है.जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं तक सरकारी योजनाओं की जानकारियां पहुंचाना एवं उनकी समस्याओं को समझना तथा उन्हें नीति-निर्माण की प्रक्रिया में भागीदार बनाना है.कार्यक्रम में जिले के 542 ग्राम संगठनों में यह संवाद की जाएगी. प्रत्येक महिला को अपनी बात कहने, सुझाव देने और योजना से जुड़ने का अवसर मिलेगा.जो महिला संवाद रथ के माध्यम से योजनाओं की जानकारियां, लाभार्थियों की कहानियां और स्थानीय जरूरतें एक ही मंच पर लाई जाएगी. यह रथ जिले के सभी पंचायतों में जाकर संवाद को सुलभ और सजीव बनाएगा. मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, एसडीएम अविनाश कुणाल, सिविल सर्जन डॉ देवदास चौधरी समेत कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें