Sitamarhi : कारगिल युद्ध में शामिल थे जिले के दर्जनों जवान
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन, सीतामढी़ द्वारा शहर के बसवरिया स्थित एक निजी स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया गया.
By RATIKANT JHA | July 26, 2025 6:35 PM
— अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन ने मनाया कारगिल विजय दिवस
सीतामढ़ी.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन, सीतामढी़ द्वारा शहर के बसवरिया स्थित एक निजी स्कूल परिसर में स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया गया. अध्यक्षता अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामबाबू महतो एवं संचालन युवा टीम के संयोजक आग्नेय कुमार ने किया. शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी के तैल्य चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया गया. राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. विषम परिस्थितियों एवं दुर्गम ऊंची पहाड़ों में अपने शौर्य एवं अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारतीय सैनिकों ने कैसे कारगिल युद्ध में दुश्मनों को मार गिराया एवं खदेड़ते हुए विजय को प्राप्त किया, पूर्व सैनिकों द्वारा बच्चों एवं शिक्षकों को यह जानकारी दी गयी. बताया गया कि कारगिल युद्ध में शिवहर जिला चंडीहा निवासी मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए थे. सेना के शौर्य की प्रकाष्ठा के बारे में जानकर बच्चे रोमांचित हुए. स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार झा, शिक्षिका मंजू, स्नेहा, सोनम एवं शिक्षक अमरेंद्र, निखिल व अजीत को संगठन की ओर से डॉ प्रतिमा आनंद एवं सुबेदार लक्ष्मी प्रसाद ने तिरंगा अंग-वस्त्र भेंटकर सम्मान किया. संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि कारगिल युद्ध में बिहार के जवानों का अमर योगदान रहा है. कारगिल युद्ध में सर्वप्रथम बिहार रेजिमेंट के जवानों ने ही मोर्चा संभाला था. जिले के दर्जनों जवान उक्त युद्ध में शामिल थे, जिसमें वे भी थे. समस्त देशवासियों ने उस वक्त अपनी एकता एकजुटता का परिचय देते हुए सेना एवं सैनिकों का उत्साहवर्धन किया था, परिणाम स्वरूप भारतीय सेना ने विजय प्राप्त किया. इस युद्ध में 500 से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. अनेकों सैनिक घायल हुए थे, लेकिन सरकार उन शहीद परिवारों एवं दिव्यांग सैनिकों के प्रति उदासीन बनी हुई है. सीतामढ़ी में शहीद स्मारक स्थलों का हाल बेहाल है. कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. विद्यालय परिवार की ओर से भी स्कूल के डायरेक्टर द्वारा पूर्व सैनिकों का स्वागत सत्कार किया गया. कार्यक्रम में महिला विंग की अध्यक्ष सावित्री प्रसाद, सचिव नीरा गुप्ता, पूर्व सैनिक वीरेंद्र यादव, अमित, विकास, अंकित, मो जूविन, वर्षा व सुमैया समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .