Sitamarhi: डॉ राजेश बने उत्तर बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष

बौद्धिक विकलांगता एवं अन्य दिव्यांगताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

By RANJEET THAKUR | May 15, 2025 10:10 PM
feature

सीतामढ़ी. उत्तर बिहार प्रांत सक्षम के अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में आचार्य सुदर्शन लायंस नेत्र चिकित्सालय, सीतामढ़ी के प्रांगण में सक्षम (समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल) जिला इकाई द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सह सचिव चंद्रभूषण पाठक व मुख्य अतिथियों के रूप में डॉ राजेश कुमार सुमन एवं डॉ बसंत मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री राखी ठाकुर द्वारा संगठन मंत्र के उच्चारण से हुई.

मुख्य अतिथि डॉ. राजेश कुमार सुमन ने अपने वक्तव्य में सक्षम से जुड़ाव की भावना प्रकट करते हुए सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, बौद्धिक विकलांगता एवं अन्य दिव्यांगताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने राष्ट्रीय न्यास (भारत सरकार, सामाजिक न्याय मंत्रालय) की योजनाओं की भी जानकारी दी. विशेष रूप से निरामया स्वास्थ्य बीमा योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि यह योजना दिव्यांगजनों के लिए बेहद उपयोगी है व इसके माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है.

जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचायें योजना का लाभ

इस बैठक की एक उल्लेखनीय उपलब्धि यह रही कि डॉ राजेश कुमार सुमन को उत्तर बिहार प्रांत सक्षम का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया. जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वागत किया. बैठक का समापन अरुण कुमार चौधरी द्वारा कल्याण मंत्र के साथ किया गया. बैठक में राजनारायण (उपाध्यक्ष, उत्तर बिहार प्रांत सक्षम), डॉ. बसंत कुमार मिश्र (अध्यक्ष, सीमा जागरण मंच), रजनी जायसवाल (प्रांत संयोजिका, गंगा समग्र), उमा शंकर चौधरी, विनय पंडित, सुजय कुमार, विक्रम कुमार, विवेक प्रसाद, मनोज कुमार व वीणा गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version