Sitamarhi: मृत जीएनएम नर्स की पत्नी ने डीएस पर परेशान करने का लगाया आरोप

सदर अस्पताल के जेएनएम कर्मी(श्रेणी ए) आशीष शर्मा की पत्नी रानी ने नगर थाना पुलिस को आवेदन दी है.

By RANJEET THAKUR | May 16, 2025 10:17 PM
feature

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के जेएनएम कर्मी(श्रेणी ए) आशीष शर्मा की पत्नी रानी ने नगर थाना पुलिस को आवेदन दी है. आवेदन में बतायी है कि सदर अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक(डीएस) डॉ सुधा झा काफी समय से मेरे पति आशीष शर्मा को परेशान कर रही थी. वह जबरन मेरे पति से आइसीयू वार्ड चलवा रही थी. मेरे पति ने इस पर कई बार आपत्ति की तो सुधा झा उन्हें धमकी देती थी कि ये बिहार है. और कहती थी कि जैसा मै कहती हूं वैसा करना पड़ेगा, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. यह बिहार है राजस्थान नहीं है. मेरे पति काफी समय से सारी बातें मुझे फोन पर बताते थे. वो जिंदादिल आदमी थे. वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं. मौत के दिन सुबह 7.27 पर मेरे पति की मेरे मोबाइल नंबर 8505087628 पर वार्ता हुई थी, उसमें आत्महत्या जैसे कोई भाव नहीं थे. मुझे पूरा शक है कि मेरे पति आशीष शर्मा की मृत्यु आपराधिक वारदात करके की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version