Sitamarhi: बस की टक्कर में ई रिक्शा चालक व पुत्र जख्मी, हालत गंभीर

यात्री बस व ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में ई-रिक्शा चालक व पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 7:37 PM
an image

— कांटा चौक का रहनेवाला है गुड्डु पासवान व पुत्र प्रिंस कुमार — गुस्साये परिजन व ग्रामीणों ने तीन घंटे तक एनएच 22 जाम कर किया प्रदर्शन Sitamarhi: सीतामढ़ी. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पथ स्थित कांटा चौक के समीप शनिवार को यात्री बस व ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में ई-रिक्शा चालक व पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने रिक्शा में दबे पिता पुत्र को बाहर निकालकर आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए दोनों को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. वहीं, चालक बस छोड़कर फरार हो गया. बाद में परिजनों ने दोनों को शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां से पिता को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. जख्मी चालक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कांटा चौक निवासी गुड्डू पासवान व उसके पुत्र प्रिंस कुमार के रुप में की गयी है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे जा गिरा है. टक्कर लगते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां पहुंचकर एनएच पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया. करीब तीन घंटे तक सड़क पर लोगों ने भासर पिकेट पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. घंटों बाद पिकेट प्रभारी अनुराग कुमार ने पुलिस बल साथ पहुंचकर कर आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत कराया. बाद में रोड जाम को समाप्त कराया गया. बस और ई-रिक्शा को जब्त कर कर लिया गया है. परिजनों ने बताया कि गुड्डू पासवान ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है. पिकेट पुलिस चौकी से 300 मीटर दूरी पर सोनबरसा की तरफ से आ रही बेकाबू बस ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया. ई रिक्शा पर गेहूं लेकर घर आ रहा था. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि घायल पिता और पुत्र दोनों इलाजरत है. आवेदन मिलने बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version