डुमरा में आर्म्स व चोरी की बाइक के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार

जिले में वाहन चोरी को रोकने को गठित एंटी थीफ विह्कल यूनिट की टीम ने गुरुवार की रात विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर आर्म्स व चोरी की बाइक के साथ आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By VINAY PANDEY | August 1, 2025 7:50 PM
an image

सीतामढ़ी. जिले में वाहन चोरी को रोकने को गठित एंटी थीफ विह्कल यूनिट की टीम ने गुरुवार की रात विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर आर्म्स व चोरी की बाइक के साथ आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के अमाना गांव निवासी कृष्ण कुमार, शंकरपुर गांव निवासी रघुनंदन राय उर्फ पहाड़ी, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी गुलशन कुमार, रोहित कुमार उर्फ शाका, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सोडा गोदाम चौक भगवतीपुर वार्ड नंबर 14 निवासी मो मोजाहिद, बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार निवासी लव कुमार उर्फ जलफा पंडित, पटदौरा निवासी दीपक कुमार उर्फ राजा पासवान एवं महुआइन गांव निवासी हरिश्चंद्र कुमार के रुप में की गयी है. एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार को डुमरा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इन बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा तथा चोरी की आठ बाइक बरामद किया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में लव कुमार उर्फ जलफा पर चार, कृष्ण कुमार पर दो तथा गुलशन कुमार पर एक आपराधिक मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पूर्व में दर्ज बाइक चोरी के कांडों का विश्लेषण कर सीडीआर व टावर डंप आदि के आधार पर उक्त छापेमारी कर गिरफ्तारी की है. छापेमारी टीम में डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार भी पुलिस टीम के साथ शामिल थे. गिरफ्तार आठों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version