नेपाल के रौतहट में ठनका गिरने से बुर्जुग की मौत

सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गरुडा नगरपालिका वार्ड नंबर एक जयनगर गांव में रविवार की सुबह ठनका गिरने से एक बुर्जुग की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | June 15, 2025 7:36 PM
feature

बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गरुडा नगरपालिका वार्ड नंबर एक जयनगर गांव में रविवार की सुबह ठनका गिरने से एक बुर्जुग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सियाराम बनिया(65 वर्ष) के रुप में की गयी है. परिजनों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को लेकर रौतहट स्थित प्रांतीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाके दौरान उसने दम तोड़ दिया. रौतहट जिला पुलिस कार्यालय सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 8:15 बजे अचानक मौसम बदल जाने के कारण चारों तरफ घने बादल छा गए तथा बूंदाबांदी के साथ बिजली कड़कने लगी. बरसात की संभावना को देखते हुए सियाराम बनिया ने अपने दरवाजे पर बंधी बकरी को खोलकर जैसे ही घर की तरफ बढ़े, वैसे ही उसके उपर तेज आवाज के साथ ठनका गिर पड़ा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version