बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत गरुडा नगरपालिका वार्ड नंबर एक जयनगर गांव में रविवार की सुबह ठनका गिरने से एक बुर्जुग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सियाराम बनिया(65 वर्ष) के रुप में की गयी है. परिजनों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को लेकर रौतहट स्थित प्रांतीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाके दौरान उसने दम तोड़ दिया. रौतहट जिला पुलिस कार्यालय सूत्रों ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 8:15 बजे अचानक मौसम बदल जाने के कारण चारों तरफ घने बादल छा गए तथा बूंदाबांदी के साथ बिजली कड़कने लगी. बरसात की संभावना को देखते हुए सियाराम बनिया ने अपने दरवाजे पर बंधी बकरी को खोलकर जैसे ही घर की तरफ बढ़े, वैसे ही उसके उपर तेज आवाज के साथ ठनका गिर पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें