sitamarhi news : राजस्व संग्रहण में बेहतर कार्य करने वाले विद्युत कर्मी हुए सम्मानित

मार्च माह में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

By VINAY PANDEY | April 24, 2025 7:01 PM
an image

पुपरी. स्थानीय पावर सब स्टेशन में गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा वर्ष 2024-2025 के मार्च माह में राजस्व संग्रहण के लक्ष्य प्राप्ति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. कार्यपालक विद्युत अभियंता मो नवील अंसारी ने कहा कि सभी के सहयोग से डिवीजन स्तर पर 34 करोड़ 90 लाख निर्धारित लक्ष्य से बढ़ कर 37 करोड़ 22 लाख राजस्व की वसूली हो सकी है. उन्होंने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए भी सभी को अनुशासन में रहकर कार्य करना होगा. समारोह में सहायक विद्युत अभियंता धीरेंद्र कुमार धीरज, कनीय अभियंता पुपरी रवि भूषण कुमार, नानपुर गौरव कुमार, बाजपट्टी जावेद अशरफ, चोरौत रमेश कुमार व बोखड़ा आशीष कुमार सिन्हा समेत अन्य ने संबोधित किया. सम्मानित होने वाले कर्मियों में पुपरी सेक्शन के लाइनमैन राजीव कुमार, रमेश कापर, अरुण कापर, दिनेश राम, अनिल महतो, डाटा आपरेटर रौशन कुमार, लक्ष्मीकांत ठाकुर, चोरौत से सुनील, गणेश, नानपुर सेक्शन में नवल कुमार, बाजपट्टी से जकाउल्लाह, रंजीत कुमार, नयाजउद्दीन के अलावा नवल ठाकुर, धीरज कुमार समेत अन्य शामिल है. मौके पर डिवीजन स्तर के कई कनीय व सहायक अभियंता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version