sitamarhi news : उत्पादकता बढ़ाने व मोटे अनाज की उत्पादन पर बल

जिला कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को 13वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ.पीएस पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

By VINAY PANDEY | April 21, 2025 7:34 PM
an image

शिवहर: जिला कृषि विज्ञान केंद्र में सोमवार को 13वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक डॉ.राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ.पीएस पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की उपस्थिति में अगस्त 2023 से मार्च-2025 तक के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. अप्रैल 2025 से मार्च 2026 तक की प्रस्तावित कार्य योजना पर चर्चा की गयी. बैठक का संचालन जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने की. मौजूद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया. सभी लोगों को अंग वस्त्र एवं पौधा व शिवहर की स्मृति चिह्न भेंटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. बैठक की कार्यवाही की शुरुआत जिला कृषि विज्ञान केंद्र शिवहर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनुराधा रंजन कुमारी द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत की गयी. बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र के काम-काज की समीक्षा और कार्य योजना पर चर्चा की गयी. साथ ही कृषि उत्पादन और इसकी गुणवत्ता, बेहतर खेती के लिए नयी तकनीकों और वर्तमान जलवायु परिस्थितियों में उत्पादकता बढ़ाने एवं मोटे अनाज की उत्पादन जैसे विषयों पर भी चर्चा की गयी. इसके अलावा बैठक में वैज्ञानिक सलाहकार समिति के समक्ष शिवहर केंद्र का प्रस्ताव रखा गया. जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र के रिक्त पदों के विरुद्ध स्टाफ की पदस्थापना के लिए प्रस्ताव, थ्रेसिंग फ्लोर एवं गोदाम की आवश्यकता, परिसर में सड़क बनवाने की आवश्यकता, आवासीय प्रशिक्षण हेतु किसान भवन की आवश्यकता, स्टाफ क्वार्टर की मरम्मत की आवश्यकता, फल एवं सब्जी प्रसंस्करण तथा संरक्षण के लिए एक प्रयोगशाला इकाई की आवश्यकता है. जिससे मूल्य संवर्धन किया जा सकें तथा मिट्टी के नमूनों की जांच हेतु एक प्रयोगशाला की आवश्यकता, एकीकृत कृषि प्रणाली (आईएफएस) की स्थापना हेतु लगभग 1.0 एकड़ क्षेत्रफल में एक छोटा तालाब बनाने एवं पॉलीहाउस तथा नर्सरी क्षेत्र की मिट्टी को ऊंचा करने की आवश्यकता के साथ केंद्र के चाहरदीवारी की मरम्मत का प्रस्ताव रखा गया.मौके पर मुजफ्फरपुर आईसीएआर- एनआरसीएल के निदेशक विकास दास, केविके पूसा के निदेशक डॉ. एके सिंह, केविके पूसा के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ मयंक राय, डॉ. केके. सिंह, डॉ.एसआर सिंह, केविके छपरा के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ एसके राय, जिला कृषि पदाधिकारी प्रीति कुमारी, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के प्रतिनिधि समेत कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version