सीतामढ़ी. आगामी आठ अगस्त को मां सीता की प्राकट्य भूमि, पुनौरा धाम में मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण एवं जन्मभूमि के विश्वस्तरीय विकास को लेकर होने वाले भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम की सभी प्रकार की तैयारियां जोरों पर है. रविवार को भी नगर आयुक्त समेत नगर निगम के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मचारी तैयारियों को लेकर डीएम के आदेश के आलोक में काम में जुटे रहे. एक ओर शहर के मुख्य मार्गों समेत सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई एवं यत्र-तत्र जमा कचरे का उठाव कार्य चलता रहा. वहीं, दूसरी ओर पुनौरा धाम मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप अवैध कंस्ट्रक्शन को ध्वस्त कर रास्ता को दुरुस्त किया गया. उक्त बातों की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्य द्वार के समीप एक होटल मालिक द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर अवैध कंस्ट्रक्शन बनवा लिया गया था. कानूनी प्रक्रिया के तहत उक्त कार्रवाई की गयी है. नगर आयुक्त ने बताया कि पिछले दो दिन से लगातार बारिश भी हो रही है, इसलिए अभियंताओं समेत संबंधित पदाधिकारियों को जहां भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो, वहां अविलंब जल निकासी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने को कहा गया है. सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तत्परता से काम में जुटे हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें