दोनों पालियों में आज अंग्रेजी विषय की होगी परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में जिले के 67 केंद्रों पर संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:57 PM
डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में जिले के 67 केंद्रों पर संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रथम व द्वितीय पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा हुई, जिसमे कुल पंजीकृत 46421 परीक्षार्थियों में 45475 परीक्षार्थी शामिल तो 946 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शिक्षा विभाग के रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 23135 परीक्षार्थियों में 22701 परीक्षार्थी उपस्थित तो 434 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसी तरह द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत 23286 परीक्षार्थियों में 22774 परीक्षार्थी उपस्थित तो 512 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताते चले कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 47 हजार 179 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है, जिसमे 22 हजार 839 छात्र व 24 हजार 340 छात्रा शामिल है. — किसी ने आसान तो किसी ने बताया एवरेज
विभिन्न केंद्रों से परीक्षा देकर निकले कई छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के पेपर को आसान तो किसी ने रसायन को जटिल बताया. वहीं कई परीक्षार्थियों ने भौतिकी के प्रकाश व दर्पण से संबंधित प्रश्न को कठिन बताया. छात्रा सिद्धि कुमारी ने बताया कि विज्ञान का पेपर आसान था, लेकिन रसायन थोड़ा कठिन रहा. हमने सभी प्रश्नों का हल किया है, उम्मीद है अच्छा अंक मिलेगा. वहीं छात्रा सोनी कुमारी ने विज्ञान के पेपर को एवरेज बताया. छात्रा अक्षरा ने कहा कि विज्ञान का पेपर अच्छा गया. कुछ प्रश्न कठिन लगा, लेकिन आसानी से सोल्व कर लिए. उम्मीद है इस पेपर में अच्छे मार्क्स मिलेंगे. छात्र गौतम कुमार ने बताया कि काफी अच्छा प्रश्न पूछा गया था. सभी प्रश्न को समय रहते सोल्व कर लिए. वहीं छात्र तारिक रेजा ने कहा कि परीक्षा बहुत अच्छा गया है. प्रश्न भी काफी कठिन नहीं था, जो प्रश्न आया वह पाठ्यक्रम से रहा. उम्मीद है विज्ञान में बेहतर अंक मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .