Sitamarhi : गुरुकुल डिग्री कॉलेज में प्रथम सूची के आधार पर अब 18 जुलाई तक होगा नामांकन

उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो गया है.

By AMITABH KUMAR | July 12, 2025 8:16 PM
an image

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के माध्यम से 50 हजार की मिलेगी राशि

सीतामढ़ी.

उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन का कार्य शुरू हो गया हैं. बिहार विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गयी पहली मेधा सूची के आधार पर 12 जुलाई तक नामांकन की अंतिम तिथि को विस्तारित कर 18 जुलाई निर्धारित किया गया हैं. छात्र-छात्राओं को विषयों एवं क्लास संचालन से संबंधित जानकारी देने के लिए कॉलेज में एक हेल्प डेस्क का गठन किया गया है. जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच कर नामांकन एवं पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. प्राचार्य नूतन रमण ने बताया कि बीआरए बिहार विश्विद्यालय के द्वारा चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त किया जा रहा हैं. विश्विद्यालय ने पोर्टल के साथ-साथ एप्प भी लांच किया है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अब घर बैठे पूरी जानकारी के साथ नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है. प्राचार्या ने बताया कि कॉलेज में स्नातक कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए नियमित क्लास एवं स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान किया जा रहा है. वही कॉलेज में विज्ञान के छात्र-छात्राओं को प्रायोगिक कक्षा के किये अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था है. प्राचार्य ने यह भी बताया कि इस महाविद्यालय में नामांकन लेने वाले सभी छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के माध्यम से 50,000 की राशि भी दी जाएगी. वहीं सत्र 2020-23 एवं 2021-24 के लिए उक्त योजना से लाभान्वित होने वाले छात्राओं की सूची विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड हो गया हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version