sitamarhi: 831 मामलों का निष्पादन, 1.47 करोड़ समझौता राशि वसूल

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के द्वारा शनिवार को स्थानीय सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:46 PM
an image

डुमरा कोर्ट. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के द्वारा शनिवार को स्थानीय सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें कुल 831 मामलो का निष्पादन आपसी सहमति के आधार पर किया गया. जिसमें कुल समझौता राशि एक करोड़ 47 लाख 40 हजार 967 रुपये वसूल किया गया. निष्पादित मामलो मे बैंकों से संबंधित कुल 493 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमे समझौता राशि एक करोड़ 45 लाख 40 हजार 465 रूपये वसूल किया गया. वहीं, बीएसएनएल के 18 मामलों का भी निष्पादन हुआ. जिसमें समझौता राशि 43 हजार 502 रुपये वसूल हुआ. विभिन्न न्यायालय से संबंधित कुल 210 आपराधिक सुलहनीय वादों का भी निष्पादन हुआ. लोक अदालत मे एनआइ एक्ट के भी एक मामले का निष्पादन हुआ. विद्युत से संबंधित 20 मामलों के निष्पादन में एक लाख 32 हजार रुपये वसूल किये गये. वहीं, वन विभाग से संबंधित एक मामला का भी निष्पादन हुआ. इसके अलावा अन्य 87 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमे समझौता राशि 15 हजार रूपये वसूल हुये. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अध्यक्ष सह जिला जज दिनेश शर्मा तथा सचिव संजना गांधी ने 11 बेंचों का ग़ठन किया था. जिसमें न्यायिक पदाधिकारी क्रमशः एडीजे छह अशोक कुमार मांझी, सीजेएम राजेश कुमार, सबजज राकेश मणि त्रपाठी, एसडीजेएम सदर ईश्वर चंद्र अकेला, एसडीजेम पुपरी विवेक कुमार, सिविल जज अनूप कुमार मिश्रा, मुंसिफ सदर सुमन चंद्रा, मजिस्ट्रेट कुमारी निवेदिता, उमाकांत कुमार, अभिषेक कुमार तथा मानस सोनावाला मौजूद रहे. वहीं, पैनल अधिवक्ता के रूप में अनीता चौधरी, मुरलीधर ठाकुर, रानी कुमारी, शिवजी साह, संजय कुमार, राजीव कुमार सिंह, कुंदन कुमार, संतोष कुमार सिंह, प्रगति श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार झा एवं अशोक कुमार मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version