रीगा. चीनी मिल परिसर में बुधवार को गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव बी कार्तिकेय धन जी का स्वागत मुख्य महाप्रबंधक पुतुर देवराजुलु ने पुष्प गुच्छा देकर किया. इस दौरान प्रधान सचिव ने किसानों को व्यापक रूप से गन्ना की खेती करने की सलाह दी. वहीं, मिल प्रबंधन को प्रति माह किसानों की बैठक बुलाने का सुझाव दिया. कहा कि वर्तमान सीजन में मात्र 10 हजार हैक्टेयर खेत में उत्पादित गन्ना चीनी मिल को प्राप्त हुआ है, पर अगले सीजन में 20 तो उसके अगले सीजन 50 हजार हेक्टेयर का उत्पादन चीनी मिल को मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रबंधन गन्ने की जो वेरायटी चीनी मिल के हित में उपयुक्त मानता है किसानों को मिल के बेहतरी के लिए उसी वेरायटी का गन्ना लगाने चाहिए. अच्छा पैदावार होने से किसानों को भी अधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने रोगमुक्त गन्ने की खेती करने का सुझाव दिया. कहा कि किसानों को कृषि उपकरण भी दिया जाएगा. बिजली विभाग से बात कर 24 घंटे बिजली की आपूर्ति कराई जाएगी. मौके पर वरीय ईख प्रबंधक पवन सिंह, गन्ना प्रबंधक अमरेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, किसान नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह, त्रिपुरारी मोहन शर्मा, संजीव कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह व भोला शंकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें