sitamarhi news: तेज हवा संग बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी क्षति

गुरुवार की शाम को एक बार फिर शहर समेत जिले भर में तेज हवा के साथ थोड़ी देर तक जमकर बादल बरसे. उत्तर-पश्चिम दिशा से काले-काले बादल उठे और देखते ही देखते पूरे आसमान में छा गये.

By VINAY PANDEY | April 17, 2025 7:13 PM
an image

सीतामढ़ी. गुरुवार की शाम को एक बार फिर शहर समेत जिले भर में तेज हवा के साथ थोड़ी देर तक जमकर बादल बरसे. उत्तर-पश्चिम दिशा से काले-काले बादल उठे और देखते ही देखते पूरे आसमान में छा गये. थोड़ी देर के लिये वातावरण में अंधेरा छा गया. थोड़ी ही देर में बिजली की चमक और तेज गर्जना के साथ बादल झमाझम बरसने लगा. करीब 10-15 मिनट तक बारिश की मोटी-मोटी बूंदें गिरीं. साथ में कहीं कम तो कहीं अधिक संख्या में ओलावृष्टि भी हुई, जिससे जिले के किसानों को एक बार फिर भारी नुक्सान उठाना पड़ा है. चार-पांच दिन पूर्व हुई आंधी, पानी और ओलावृष्टि में भी किसानों को भारी नुक्सान पहुंचा था. कई किसानों के गेहूं के फसल बर्बाद हो गये थे. उस नुकसान से डरे सहमे किसान दिन-रात गेहूं की कटाई व थ्रेडिंग में लगे हुए थे. कई किसानों ने गेहूं की कटाई कराकर थ्रेसिंग के लिये खेतों में ही फसल को सूखने के लिये छोड़े हुए थे. कई लोग रात को ही थ्रेसिंग कराने वाले थे, लेकिन इससे पूर्व शाम को ही बारिश ने किसानों की योजना और उम्मीद पर पानी फेर दिया है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिले में 10 से 20 एम बारिश संभव है. किसी इलाके में 10 तो किसी इलाके में 20 एम तक बारिश का अनुमान था. शुक्रवार को आसमान साफ होने व मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं, चार-पांच दिन बाद फिर आंधी, पानी संभव है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version